Monday, March 16, 2009

पत्रकारिता में सभी उम्मीद खत्म नहीं होनी चाहिए

समाचारों में बरकरार है पाठकों की रुचि : रिपोर्ट


पत्रकारिता जगत की हालत भले ही खराब हो लेकिन अभी उम्मी कायम रहनी चाहिए। फिलहाल समाचारों में पाठकों की रुचि कम होती नहीं दिख रही है।
न्यूयॉर्क में प्रोजेक्ट फार एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म ने न्यूज मीडिया की स्थिति पर अपनी छठीोर्षिक रिपोर्ट में कहा है कि कई समाचार संगठनों का व्यासायिक ढांचा टूटता नजर आ रहा है लेकिन इस बात के कम ही संकेत हैं कि पाठकों की समाचारों में रुचि कम हो रही है। पिछले कुछ महीनों में चार समाचारपत्र कंपनियों कारण संरक्षण की मांग की और डेनर में राकी माउंटेन ने अपना प्रकाशन बं कर यिा। लेकिन जब ऑनलाइन पाठकों की संख्या की ृष्टि से ेखा गया तोी न्यूयॉर्क टाइम्स औरोशिंगटन पोस्ट के पाठकों की संख्या अब तक र्साधिक पाई गई। प्रोजेक्ट निेशक टाम रोसेंसियल ने यह जानकारीी। रिपोर्ट में बताया गया है कि शीर्ष 50 ऑनलाइन न्यूज ेबसाइटों के पाठकों की संख्या में र्ष 2008 में 27 फीसी का इजाफा हुआ। उन्होंने कहा कि यह उद्योग म नहीं तोड़ रहा है। यह उद्योग आधार से उखड़ने की स्थिति में है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इंटरनेट के अलाा केबल न्यूज एक ऐसा सेक्टर है जो तरक्की कर रहा है और इसका श्रेय राष्ट्रपति चुना को मुख्य रूप से जाता है।

5 comments:

MANVINDER BHIMBER said...

kahin n kahi aap ki baar sahi hai

Deepak "बेदिल" said...

very good ..asi pahal bhi honi chahiye

gazalkbahane said...

अखबारों से डर लगता है
हर पन्ना दहशत लिखता है
ब्लॉग जगत में स्वागत- आप सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं यह सुखद पहलू है जीवन का
श्यामसखा‘श्याम
मेरे ब्लॉग
http://gazalkbahaane.blogspot.com/
http://katha-kavita.blogspot.com/

gazalkbahane said...

फ़टाफ़ट वर्ड-वेरिफ़िकेश्न हटाएं
और अधिक टिपण्णी पाएंश्याम सखा 'श्याम' said...

अखबारों से डर लगता है
हर पन्ना दहशत लिखता है
ब्लॉग जगत में स्वागत- आप सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं यह सुखद पहलू है जीवन का
श्यामसखा‘श्याम
मेरे ब्लॉग
http://gazalkbahaane.blogspot.com/
http://katha-kavita.blogspot.com/

गोविंद गोयल, श्रीगंगानगर said...

very nice,narayan narayan