bhai मोहित जी, पहले पन्ने के साइड बार में ही एक ऑप्शन है जिसके प्रयोग से ब्लॉग को ऑरकुट के साथ जोड़ा जाता है....मैंने भी जोड़ा था...मगर पता नहीं उसमें ये हिंदी फॉण्ट में नहीं दिखाई दिया..सो दोबारा कोशिश s की ..वैसे इसका जवाब आशीष भाई ..ब्लोग्स्तिप्स वाले दे सकते हैं...
ऑर्कुट में लागिन कर यहाँ क्लिक करें , जो पेज खुले, उस पर अपनी दांयीं तरफ के Add Application बटन पर क्लिक करें, दी गयी जगह पर अपने ब्लॉग का URL भरे Add blog बटन क्लिक कर दें।
6 comments:
bataya to nahi hai mamla kahan gol hai bhai sahib ?
bhai मोहित जी, पहले पन्ने के साइड बार में ही एक ऑप्शन है जिसके प्रयोग से ब्लॉग को ऑरकुट के साथ जोड़ा जाता है....मैंने भी जोड़ा था...मगर पता नहीं उसमें ये हिंदी फॉण्ट में नहीं दिखाई दिया..सो दोबारा कोशिश s की ..वैसे इसका जवाब आशीष भाई ..ब्लोग्स्तिप्स वाले दे सकते हैं...
आप चाहते क्या हैं? ऑर्कुट प्रोफाईल को ब्लॉग पर दिखाना या ब्लॉग को ऑर्कुट पर दिखाना?
ऑर्कुट में लागिन कर यहाँ क्लिक करें , जो पेज खुले, उस पर अपनी दांयीं तरफ के Add Application बटन पर क्लिक करें, दी गयी जगह पर अपने ब्लॉग का URL भरे Add blog बटन क्लिक कर दें।
बस हो गया!
पाबला जी आ गये तो मामला सुलटा ही समझो..अब हमारा काम नहीं.
आपकी बात से स्पष्ट रूप से नहीं समझ आ रहा है की आप क्या चाहते हैं??
Post a Comment